स्व0 रामचरण बहुगुणा की स्मृति में भोगपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरादून ने जीता खिताब

डोईवाला /भोगपुर-डोईवाला विधानसभा के भोगपुर गांव में स्व0 श्री रामचरण बहुगुुणा की पुण्य स्मृति में आयोजित गुरु राम राय इनटर कॉलेज में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।


जिसके फाईनल मुकाबले में मुख्यातिथि के रूप में कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने शिरकत की। पिछले 19 दिनों से चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 40 टीमो ने प्रतिभाग किया, ओर फाईनल में देहरादून इलेवन ओर मानकी गांव की टीम के बीच रोचक मुकाबला रहा। दोनो ही टीमो के बीच इस रोचक मुकाबले में देहरादून इलैवन की टीम विजय रही। ओर विजेता व उपविजेता टीम को मुख्यातिथि ने शिल्ड व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर मुख्यातिथि गौरव चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना अति आवश्यक है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे निकलने का मौका मिल सके। इसके साथ ही जिस तरीके से आज का युवा मोबाइल और नशे की गिरफ्त में धस्ता जा रहा है, उसे खेलों के माध्यम से ही नशे से दूर किया जा सकता है, ओर इससे युवाओं की शारीरिक ग्रोथ के साथ-साथ मानसिक ग्रोथ भी बढ़ती है।


मैच आयोजक एहसान अली ने कहा कि सर्दियों के सीजन में अक्सर स्कूलों की छुट्टी हो जाती है, जिसके लिए आज का युवा गलत संगति की वजह से नशे का आदी बनता जा रहा है। और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह खेलों के आयोजन होने से युवाओं की रुचि खेल की तरफ बढ़ती है, जिससे वह नशे से दूर रहता है। साथ ही उन्होंने सरकार से न्याय पंचायत रानीपोखरी में एक खेल मैदान मनाए जाने की भी मांग की।


इस मौके पर बलबीर सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान चांद खान, मोहित नेगी, शोभित रावत, रमेश शर्मा, एहसान अली, शुभास रावत, मुहम्मद असलम, कबीर खान, यूनिस अली, अमित जोशी, आशिक अली, सुनील, राहुल राणा, प्रणय रावत आदि जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।