शहीद राजेश नेगी की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

डोईवाला-    डोईवाला के टिहरी विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में उत्तराखंड राज्य अन्दोलनकारी शहीद राजेश नेगी की याद में राजेश नेगी मेमोरियल फुटबॉल कमेटी और देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया।



आज से शुरु हुई प्रतियोगीता में राज्य की 16 टीमेंभाग ले रही है।
प्रतियोगीता का शुभारंभ करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि सागर मनवाल ने किया इस अवसर पर उत्तराखंड अन्दोलन मे जान देने वाले शहीद राज्य अन्दोलनकरी राजेश नेगी के परिजन भी मौजूद थे।



प्रतियोगिता का पहला मेच हरिद्वार और डोईवाला के बीच खेला गया।
इस अवसर पर शहीद राज्य अन्दोलनकरी राजेश नेगी के परिजनों ने कहा की उनके परिवार बेटा उत्तराखंड राज्य के लिये शहीद हुआ लेकिन राज्य की सरकार ने आज तक उचित सम्मान ना तो राजेश को दिया और ना ही उनके परिवार को।


प्रतियोगीता के आयोजक करतार सिंह नेगी ने कहा की हर साल हम राजेश की याद को ताजा करने के लिये इस टूर्नामेंट का आयोजन करते है  ।


टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुये सागर मनवाल ने कहा की उत्तराखंड बनाने मे राजेश नेगी के साहस और शहादत को नही भुलाया जा सकता है उनकी शहादत को सलाम करते हुये कहा की नगर पालिका प्रशासन बहुत जल्दी क्षेत्र मे शहीद राजेश नेगी की प्रतिमा लगायएगी ताकि राजेश नेगी हमेशा हमारे बीच रहे।


शुभारंभ के दौरान प्रीतम सिंह नेगी वीरेंद्र सिंह रावत संजीव भट्ट दिनेश भोपाल आशीष बिजलवान विक्रम सिंह रावत दिलबर सिंह बिष्ट सहीत डोईवाला गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अरुण सूद आदि स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।