डोईवाला- शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य पद पर भूगर्भविज्ञान के वरिष्ट प्रोफेसर डा० दिनेश चंद्र नैनवाल ने कार्यभार गृहण किया।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में डॉक्टर एम०सी० नैनवाल की सेवानिवृत्ति के पश्चात उत्तराखंड शासन द्वारा देहरादून के उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय में उपनिदेशक प्रोफेसर दिनेश चन्द्र नैनवाल की नियुक्ति हुई है। उन्होंने महाविद्यालय में दिनांक 1 जनवरी को कार्यभार ग्रहण किया। प्रोफेसर नैनवाल भूगर्भ विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक हैं इससे पूर्व भी वे राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल,पौड़ी गढ़वाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर एवं राजकीय महाविद्यालय पोखरी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने प्राचार्य जी का महाविद्यालय में स्वागत किया।