सी एम की विधानसभा में चोरो का आतंक

डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत चोरों ने आतंक मचाया हुआ है जिससे क्षेत्र के लोग भी अब दहषद जुदा होने लगे हैं डोईवाला कोतवाली अंतर्गत कई चोरियों को अंजाम देने के बाद अब चोरों ने विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्रों को भी  अपने लिए मुफीद मानते हुए चोरियां शुरू कर दी है ।


जिसका ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला के रानीपोखरी थाना अंतर्गत भोगपुर के मेन बाजार में देखने को मिला जहां चोरों ने बीती रात्रि रावत डेरी एवं एक चौक पर स्थित सब्जी की दुकान के ताले तोड़कर उनके गल्ले खंगाले गल्लों में ज्यादा मोटी रकम तो नहीं मिल पाई लेकिन इन चोरियों से जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं वहीं पुलिस जहां पुरानी चोरियों को खोलने में ही व्यस्त है वही चोर ताबड़तोड़ चोरिया कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं लगातार चोरियों से जहां क्षेत्र के ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित समझने लगे हैं वहीं ग्रामीण मोहित नेगी ने बताया कि इस तरह की चोरियां होने से क्षेत्र में डर का माहौल है चूंकि यह मुख्यमंत्री की विधानसभा है तो यहां पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए थी मगर लगातार चोरियों से आम जनता खुद को असहज महसूस कर रही है वही रानीपोखरी के थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।