डोईवाला- उत्तराखंड के देहरादून जिले की डोईवाला विधानसभा निवासी तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित आशा कोठारी को
शुक्रताल मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय शिक्षक और समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने हेतु संतोष चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बतोर अध्यक्ष आदर्श स्वायत्तता औद्योगिक समिति डोईवाला को सम्मानित किया गया। उनके साथ ही सौरव शुक्ला कार्यकारी अधिकारी एस.आर.एफ. फाउंडेशन , डोईवालाश्री विकास कम्युनिटी मुबिलेजर , डोईवाला तथा राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान से उषा गौड. रा.पू.मा.वि.डोईवाला ,
कुसुम उप्रेती रा. प्रा.वि.-चांदमारी , इन सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डा.नरेन्द्र शर्मा कुलपति रुड़की विश्व विद्यालय के कर-कमलों से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ ।