राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोतवाली में दिलाई गई शपथ

डोईवाला- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाई द्वारा कोतवाली में पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। कोतवाली में  सभी  पुलिस वालों को शपथ दिलाई गई। पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ ली।


कोतवाल राकेश गुसाई ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए।


निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रलोभन में नहीं आने की जरूरत है।कोतवाली में सभी पुलिसकर्मियों  को शपथ दिलाई।