राष्ट्रीय जाट एकता मंच उत्तराखण्ड ने भरी समाज सेवा की हुंकार।


सम्मेलन कर दिया एकता का संदेश।
समाज सेवा कर मंच बनाएगा क्षेत्र मे पहचान।


डोईवाला।


 डोईवाला के भानियावाला में उत्तराखंड जाट एकता मंच का कार्यक्रम सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मनोज मलिक के साथ तमाम पदाधिकारियों ने शिरकत की और कहा कि हमारा यह मंच राष्ट् सेवा और


जन सेवा की भावना से काम करेगा साथ ही उत्तराखंड के गरीब बेह्सारा लोगो की मदद जाट एकता मंच का पहला उदेश्य है।
मंच के उपाध्यक्ष हरेन्दर बालियान ने मीडिया से बात करते हुये मंच के उदेश्य और मंच के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया की उत्तराखंड के जाट राज्य के विकास मे अपना सहयोग देकर इसे बुलंदियों पर ले जाएगा।
इस अवसर पर नरेंंद्र नेेेगी, ईस्वर रौथाण,जगवीर सिंह, बिरेन्दर अन्तिल, विवेक चावला, राजवीर सिंह मान, सुभाष बाबू, जितेंद्र बालियान, धर्मेंद्र, विक्रांत चोधरी, शेर सिंह, आदित्य वीर, विकास खत्री, संदीप तोमर, राकेश तोमर, अमर जीत सिंह, हरविंदर सिंह, मंजीत सिंह, ताजेंद्र सिंह ,रनवीर सिंह चौहान आदि तमाम लोग उपस्थित थे।