डोईवाला के बुल्लावाला राजकीय इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह का शानदार आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र सिंह पवार ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिनमें जौनसारी ,गढ़वाली पंजाबी और हिंदी गानों पर छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने समारोह में आए लोगो का मन मोहा।
कॉलेज की ओर से मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह पवार एवं राज्यमंत्री करण वोहरा को प्रतीक चिन्ह एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी शिक्षक शिक्षा के साथ ही बच्चों में कंपटीशन की भावना भी जागृत कर रहा है जिससे अब सरकारी स्कूल के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर रहे हैं।कार्यक्रम में रामी बौराणी नाटक ने समारोह में आए आगंतुकों का मन मोहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री करण वोहरा, पूर्व अपर शिक्षा निदेशक एनएस राणा, जिला शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, खंड शिक्षा अधिकारी उमा पवार, खंड शिक्षा अधिकारी अनीता चौहान, प्रधानाचार्य विजेंदर नेगी, वरिष्ठ शिक्षक डी एस रोतेला, उर्मिला डिमरी, एस के शर्मा सहित ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कनिष्ठ उपप्रमुख विनोद राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल, प्रताप सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, जबल सिंह सैनी ,पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, रोहित छेत्री सहित तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक मोहन वशिष्ठ एवं शिक्षिका प्रियंका शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।