ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव के विरोध में डोईवाला में हुआ प्रदर्शन

डोईवाला- पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र धाम ननकाना साहिब गुरुद्वारे मैं पथराव के विरोध में आज डोईवाला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।


जिसको लेकर ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पथराव के विरोध में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री के नेतृत्व में नगर पालिका डोईवाला से डोईवाला चौक पर तक रैली निकाली गई व पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।


नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए और धार्मिक स्थलों पर अपने कायराना हरकतें बंद करें उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में ठोस कार्यवाही करने की भी अपील की।


प्रोफेसर कादरी ने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की घोर निंदा करता है।


कांग्रेस नेता रणजीत सिंह बॉबी और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद बोरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता धार्मिक स्थलों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने पाकिस्तान सरकार की कार्यप्रणाली की भी निंदा की।


पुतला दहन कार्यक्रम में सभासद अब्दुल कादिर, जसवंत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहित शर्मा ,विमल गोला, राजेश सिंगारी, सभासद बलविंदर सिंह, अजय सैनी, गोपाल शर्मा, सभासद गौरव मल्होत्रा, सरदार हरविंदर सिंह, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।