नए साल में एक्सन में डोईवाला पुलिस, तीन पर गैंगस्टर व अवैध शराब पर कार्यवाही


–--------------------------------------------
 * फर्जी विक्रय पत्र बनाकर जनता  से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने वाले गिरोह के  शातिर सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई* 
-------------------------


 पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के निर्देशानुसार,  क्षेत्राधिकारी  डोईवाला  के निकट पर्यवेक्षण  में जनपद में सामूहिक रुप से गैंग बनाकर धोखाधड़ी करने,  तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह कर जनता में भय व्याप्त कर अवैध धन अर्जित करने वालों के विरुध्द  प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसांई के नेतृत्व में डोईवाला पुलिस ने अभियान के अन्तर्गत *दिनांक 01/01/2020 को कोतवाली डोईवाला द्वारा   डोईवाला क्षेत्र में  सक्रिय गिरोह के गैंग लीडर मनजीत व गिरोह के अन्य 02 सदस्यों के द्वारा भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से  संगठित गिरोह बनाकर  सामूहिक रुप से लोगों से फर्जी विक्रय पत्र बनाकर  भूमि बेचना एवं धन अर्जित कर फरार हो जाने के सम्बन्ध में, उपरोक्त गिरोह के विरुध्द मु0अ0सं0 01/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत कराया गया। 



*नाम पता अभियुक्तगणः-* 
---------------------------
(1 मनजीत सिंह पुत्र खेम सिंह ग्राम मिस्सर वाला कोतवाली डोईवाला देहरादून (गैंग लीडर)
(2) शकील अहमद पुत्र फकीर मोहम्मद ग्राम बाजा वाला डोईवाला
(3) बलवीर सिंह पुत्र सरदार भगवान सिंह ग्राम खैरी प्रथम डोईवाला

=======================


वही दूसरी ओर-
 
* अंग्रेजी शराब शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर  80 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्क 8pm बरामद वह एक स्कूटी एक्टिवा  uko7aj..9198 व 01अभियुक्त गिरफ्तार*
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx


 निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला के समस्त चौकी प्रभारियों को आज विशेष अभियान चलाकर अवैध  शराब बनाने /बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके फलस्वरूप चौकी हर्रावाला  द्वारा अपने क्षेत्रमें अभियान के तहत 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध  अंग्रेजी शराब व एक  बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई  एवं  धारा 60 /72आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना डोईवाला पर  अभियोग पंजीकृत  किया गया अभियुक्त को आज समय से  न्यायालय में पेश किया जाएगा


* अभियुक्त  का नाम पता*
1-  रूपेश यादव पुत्र रामरतन यादव नेहरू ग्राम निकट गुरु राम राय पब्लिक स्कूल थाना रायपुर देहरादून उम्र39 वर्षबरामदगी*
1- 80 पव्वे अंग्रेजी शराब 8pm
  *कीमती करीब ₹10000*          पुलिस टीम उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारा कांस्टेबल विपिन सेमवाल कांस्टेबल  शहबान अली।