मसूरी में फंसे पर्यटकों के लिए पूर्ति विभाग ने पहुचायी रसद

 देहरादून/मंसूरी-  उत्तराखंड के पर्यटक स्थल मसूरी धनोल्टी क्षेत्र में देर शाम बारिश बर्फबारी के कारण रास्ते में फंसे पर्यटकों व अन्य फंसे लोगों के लिए जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम ने रात्रि में ही खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री क्षेत्र में पहुंच  आइटीबीपी को सौंपी जिससे कि फंसे हुए लोगों को राहत प्रदान की जा सके।


पूर्ति विभाग की टीम ने फौरी तौर पर रात्रि को 11:30 बजे पानी, जूस ,बिस्कुट ,रस इत्यादि आइटीबीपी को सौंपा ।


पूर्ति विभाग की टीम में पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय विभूति जुयाल, पूर्ति निरीक्षक मसूरी विवेक साह, लाल सिंह आदि उपस्थित रहे पूर्ति विभाग की रात्रि में ही सक्रियता  से जनता ने भी उनका आभार जताया।