देहरादून- उत्तराखंड में आम नागरिक को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने को सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भोजनालय चलाए जा रहे हैं जिसमें यहां आने वाले लोगों को सस्ते दामों पर भरपूर पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
जिस कड़ी में आज कुबेर स्वयं सहायता समूह द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में लोगों को सस्ता भोजन मुहैया कराने हेतु भोजनालय का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने किया और भोजनालय को आम जनता हेतु समर्पित किया ।
उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि उत्तराखंड के हर नागरिक को सरकार सस्ता स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मुहैया करा सके जिससे कि कोई भी कुपोषण का शिकार ना हो और सस्ते दरों पर लोगों को खाना मुहैया किया जा सके
उन्होंने कहा कि उक्त भोजनालय में पहाड़ी व्यंजनों को भी लोगों के लिए परोसा जाएगा जिससे कि लोगों को पौष्टिक एवं उच्च गुणवत्ता का भोजन मिल सके वह इसी के साथ पहाड़ों में उत्पादन होने वाली दालें ,मंडवा, झिंगोरा इत्यादि का उत्पादन करने वाले पहाड़ के किसानों को भी उनकी उपज का सही दाम मिल सके।
उद्घाटन अवसर पर कुबेर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष आशा सेमवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पांडे ,समाजसेवी सुखपाल कोहली, सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।