मांगे पूरी न होने पर 7 जनवरी को सचिवालय में गरजेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती

 देहरादून/डोईवाला- उत्तरांचल आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों की सुनवाई ना होने पर अब आंदोलन का रुख अपनाने का निर्णय ले लिया है, बता दें कि आंगनबाड़ी कर्मचारी विगत कई माह से कई बार सांकेतिक ज्ञापन दे चुके हैं जिस पर कोई सुनवाई ना होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नाराज है ।


आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, बाल विकास मंत्री, निदेशक बाल विकास से लेकर तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया व सांकेतिक रूप से भी अपनी बात को रखा ,


उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती  अपने कार्य के अलावा भी सरकार की विभिन्न योजनाओं में कार्य कर रही हैं ,लेकिन कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो पा रही है और उनकी उपेक्षा की जा रही है इसलिए यदि कर्मचारियों की मांगों पर  6 जनवरी तक कोई सुनवाई नहीं होती है तो 7 जनवरी को एक विशाल प्रदर्शन और रैली की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी  सरकार व शासन प्रशासन की होगी।