डोईवाला- कोतवाली डोईवाला अंतर्गत लच्छीवाला और कुआं वाला के मध्य जंगल में एक चलती हुई मारुति 800 कार में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई ।
हाईवे पर जलती हुई कार देखकर राहगीर भी रुक कर देखने लगे जिससे सड़क में भी जाम की स्थिति बनी ।कार में को 3 लोग सवार थे, जैसे ही कार में आग लगी तीनो लोग उतर गए। उसके बाद कार धु-धू कर बुरी तरह से जल गई । मुश्किल से तीनों लोगों की जान बच गई ।ओर एक बड़ा हादसा नहीं हो पाया।
पूर्व सभासद विजय बख्शी ने पुलिस को सूचना दे दी है व पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।