डोईवाला- कोरोना वायरस ने चीन से निकलकर अन्य देशों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते सर्तकता बरती जा रही है. उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया वही कोरोना वायरस भारत सरकार द्वारा सभी प्रदेषो में गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है।
वही उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट पर चीन से यदि कोई पैसेंजर आ रहा है तो उसकी स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही कहा गया है कि अगर कोई संदिग्ध मरीज बुखार से पीड़ित है तो उसे वहीं रोक दिया जाए ताकि उसकी स्क्रीनिंग की जा सके. यदि स्क्रीनिंग करने के बाद कोई भी लक्षण पाए जा रहे हैं तो उनको आइसोलेट किया जाए।
वही पहाडो की रानी मसूरी में देश विदेश से पर्यटकों की भारी सख्या की आवाजाही को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मसूरी सिविल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भी आइसोलेषन वार्ड बनाये गए है वही अस्पताल के सभी डाक्टरों और स्टाफ को अलर्ट पर रहने के निर्देष दिये गए है। तो जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी विशेष निगरानी की जा रही है।साथ ही एयरपोर्ट पर सी एस सी डोईवाला से एक डॉक्टर और एक फार्मेसिस्ट को भी एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में वार्ड भी तैयार कर दिए गए है।
अस्पताल के प्रभारी के.एस.भंडारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर धबराने की बात नही है बस लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. इसमें फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण होता है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है।