*05 लीटर कच्ची शराब खाम मय भट्टी उपकरण के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
डोईवाला छेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राकेश गुसाई के नेतृत्व व वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली डोईवाला क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । गठित टीम द्वारा स्थान बक्सरवाला जॉलीग्रांट डोईवाला जनपद देहरादून से अभियुक्त पवन पुत्र मदन सिंह निवासी बक्सरवाला बड़ोवाला डोईवाला जनपद देहरादून को 05 लीटर कच्ची शराब खाम मय भट्टी उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा, धारा 60(1)2 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*अभियुक्त का नाम पता*
1- पवन पुत्र मदन निवासी बक्सरवाला बड़ोवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून
*बरामदगी*
1- 05 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण
*पुलिस टीम*
1- व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत
2- उ0 नि0 शान्ति प्रसाद चमोली
3- का0 ईस्वर सैनी
4- का0 विकास
5- का0 अतुल