जानिए आज डोईवाला की किस गैस एजेंसी,ओर पेट्रोल पंप पर पड़ा पूर्ति विभाग का छापा

डोईवाला- जिला पूर्ति विभाग द्वारा लगातार गैस रिफिलिंग घंटतोली एवं अन्य शिकायतों की जांच हेतु चलाया जा रहै अभियान के तहत जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के निर्देश पर आज


डोईवाला में पूर्ति निरीक्षक विवेक साह के नेतृत्व में भी अभियान चलाया गया जिसमें पूर्ति विभाग की टीम ने सबसे पहले इंदर भारत गैस सर्विस धरमुचक में पहुंचकर गैस गोदाम का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें गोदाम का स्टॉक रजिस्टर एवं सिलेंडरों  का वजन मापा गया ।


वही चांदमारी स्थित ओम आदित्य फिलिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया जिसमें स्टॉक रजिस्टर, मीटर एवं घनत्व की बारीकी से जांच की गई।


पूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने बताया कि जिले में चल रहे अभियान के मद्देनजर आज डोईवाला में भी इस अभियान के तहत यह जांच की गई है जांच में मानकों के अनुरूप सभी चीजें सही पाई गई है ।उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे और अगर किसी तरह की कोई कमी पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण अभियान के दौरान पूर्ति विभाग से पुुर्ती लीपीक गोकुल चंद रमोला भी अभियान में शामिल रहे।