ग्रामीण छेत्रो में हाथियों की आमद रोकने को थानों रेंज ने किया इंतजाम, ग्रामीणों ने जताया आभार

डोईवाला- थानों रेंज के जॉली ग्रांट, कालू वाला बड़ोवाला ,संगतियावाला के गांव में हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों के लिए वन विभाग ने हाथियों की रोकथाम के लिए जॉली ग्रांट के सेन चौकी से लेकर कालू सिद्ध जंगलात चौकी तक सिंगल वायर इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाकर ग्रामीणों को कुछ राहत देने का प्रयास किया है,


आज लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र में सिंगल वायर इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगने से जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वहीं उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी का भी धन्यवाद अदा किया ।


आपको बता दे कि उपरोक्त क्षेत्र में ग्रामीण हाथियों की आमद से काफी परेशान थे जोकि दिन ढलने के साथ ही हाथी खेतों में खड़ी फसलों को तबाह कर देते थे जिससे  गांव के किसान काफी परेशान स्थिति में थे और वन विभाग से कई बार गुहार लगा रहे थे कि हाथियों को रोका जाए।


क्षेत्र के युवा नेता सागर मनवाल व सभासद नरेश मनवाल ने पहल कर वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून को इस समस्या से अवगत कराया जिस पर वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून राजीव धीमान के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी थानों रेंज उदय प्रसाद गौड़ की पहल पर जॉली ग्रांट सेंन चौकी से लेकर कालूवाला जंगलात चौकी तक लगभग 3 किलोमीटर सौर ऊर्जा आधारित इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगा दी गई जिसका कार्य सुचारू रूप से पुर्ण हो गया जिस पर ग्रामीणों ने भी अब राहत की सांस ली है और आज वन क्षेत्राधिकारी थाना रेंज का धन्यवाद अदा किया।