देहरादून-राजधानी में हो रहे घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक इस्तेमाल पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है जिसके मद्देनजर एक शिकायतकर्ता का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के निर्देशों पर पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय विभूति जुयाल द्वारा ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों का अवैध कारोबार करते हुए मौके पर लाल सिंह पुत्र मुंशी सिंह एवं सलमान पुत्र बबलू की दुकान से 3 घरेलू सिलेंडर व 7 छोटे सिलेंडरों को जब्त किया गया ।
जिससे अवैध रूप से कार्य कर रहे हैं लोगों में अफरा-तफरी मच गई। विभूति जुयाल द्वारा सिलेंडरों के संबंधित अभिलेख मांगने पर दोनों बगले झांकने लगे और कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाए।
जिस पर विभूति जुयाल द्वारा अग्रिम कार्यवाही किए जाने तक सभी सिलेंडरों को संबंधित निकट गैस एजेंसी चुग गैस सर्विस पटेल नगर की अभिरक्षा में सौंप दिए गए।
वहीं जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, व जो भी ऐसा करता पाया जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जाएगा।