एस पी देहात परमेंद्र डोभाल ने किया कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण।

डोईवाला


 एस पी देहात परमेन्द्र डोभाल ने डोईवाला कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दोरान  परिसर, बेरक, माल खाना और अपराध रजिस्टर,हथियार आदि का निरीक्षण के साथ ही कोतवाली की गतिविधिया जांची।


 निरीक्षण के दौरान पुलिस  कर्मियो की समस्याओं को भी एस पी देहात ने सुना।


एस पी देहात के कोतवाली आगमन पर उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गोड़ के नेतृत्व में एस पी को  सलामी भी दी गयी।


निरीक्षण के दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाई व वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत भी मौजूद रहे।