रेलवे स्टेशन का हुआ काया कल्प
5 करोड़ की लागत से बन कर तेयार हुये 2 प्लेट फार्म और रेल पटरियां।
डोईवाला रेल स्टेशन आखिरकार 100 साल बाद फ़िर से नए स्वरुप में बन कर तेयार हो गया है। रेल स्टेशन के साथ ही 2 नए प्लेट फार्म की सौगात डोईवाला को मिलने से लोगो मे खुशी है।
5 करोड़ की लागत से डोईवाला रेल स्टेशन की काया कल्प होने से अब नई रेल गाडियाँ भी डोईवाला को मिलने की उम्मीदें जग गई है।
रेल स्टेशन मास्टर ए के नरुला ने बताया की 7 फरवरी तक नया रेल स्टेशन और दोनो प्लेट फार्म के साथ मेन रेल लाईन और 2 लूप लाईन भी तेयार हो जाएगी जिसका लाभ क्षेत्र और राज्य को भी मिलेगा।