डोईवाला पुलिस और प्रेस क्लब सदस्यों ने दरगाह पर चादर चढा मांगी अमन चैन की दुआ

डोईवाला- नगर पालिका के वार्ड संख्या 16 मैं हजरत सैयद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्ला अलेह दरगाह शरीफ मैं आज देश में अमन चैन की दुआ मांगने के लिए डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई  व क्षेत्र में सुख शांति बनी रहे इसके लिए दुआ मांगी।


  उनके साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ,उप निरीक्षक एलआईयू विनोद गुसाईं सहित कोतवाली के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।


वहीं दूसरी ओर डोई वाला के प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की व प्रदेश दिन-ब-दिन तरक्की करें इसके लिए दुआ मांगी।


प्रेस क्लब अध्य्क्ष प्रीतम वर्मा, प्रवक्ता राजकुमार अग्रवाल, सचिव सूचना महेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।