डोईवाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 19 जनवरी को
-रेडिएंट पब्लिक स्कूल प्रेमनगर-डोईवाला में होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के तत्वावधान में सीएमआई अस्पताल देहरादून के सहयोग से आगामी 19 जनवरी को डोईवाला क्षेत्र के प्रेमनगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर में सीएमआई अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के निजी सचिव नवीन परमार ने दी। उन्होंने बताया कि डोईवाला में 4 जनवरी को आयोजित जनजानकारी अभियान कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ० आर०के०जैन के समक्ष इस क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की माँग रखी गई थी। स्थानीय जनता की माँग पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष डॉ०आर०के०जैन ने 19 जनवरी को डोईवाला प्रेमनगर के रेडिएंट पब्लिक स्कूल में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं । शिविर में सीएमआई अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शिविर में आने वाले लोगों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श देगी।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ये विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं -
देहरादून। डॉ०अजीत गैरोला- फिजिशियन एवं सीएमएस सीएमआई अस्पताल, डॉ० सुमिता प्रभाकर /डॉ० हुमा-स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ०रोहित अरोड़ा-जनरल सर्जन, डॉ०अंशिका-जनरल फिजिशियन, डॉ०गौरव चड्डा-नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ०संजीव कुमार गुप्ता-मूत्ररोग विशेषज्ञ, डॉ० राजीव द्विवेदी-अस्थि रोग विशेषज्ञ,डॉ० अपूर्व जैन-बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० अभिनव-हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ० शाशा लाबरु-पैथोलॉजिस्ट।