डोईवाला में चोरो का आतंक,धार्मिक स्थलों को बना रहे निशाना

 डोईवाला विधानसभा अंतर्गत खैरी गांव में प्रसिद्ध  सिद्ध पीठ मंदिर नलो वाली देवी के मंदिर में आज चोरों ने मंदिर के दानपात्र एवं माता के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया।


 



सुबह जब मंदिर के सेवादार संजीव कुमार बख्शी रोज की तरह मंदिर पहुंचे तो मंदिर मैं चोरी होने का आभास हुआ अंदर जाकर देखा तो दानपात्र का ताला खोलकर चोरों ने दानपात्र पूरी तरह से खाली कर दिया था इसी के साथ दूसरे कमरे में रखे हुए पिछले 3 वर्षों से माता को चढ़ाए हुए आभूषण जिसमें लगभग 25 से 30 चांदी के छत्र ,दो सोने की बालियां और दो अंगूठियों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है ।


आपको बता दें कि डोईवाला क्षेत्र में इन दिनों धार्मिक स्थलों में चोरों का आतंक मचा हुआ है जिससे क्षेत्र के निवासी भी काफी आहत और आक्रोशित है।


वही स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने की पुलिस से मांग की  है।वहीं डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी जानकारियां जुटा रही है जिससे की चोरी का खुलासा किया जा सके।