डोईवाला के बुल्लावाला निवासी गोविंद की लाश खेतों से बरामद

डोईवाला  कोतवाली अंतर्गत बुल्ला वाला गांव से लापता व्यक्ति गोविंद पुत्र सिमरू,उम्र 52 वर्ष की लाश आज खेतों में पाई गई है आपको बता दें कि गोविंद बुलावाला गांव से पिछले 7-8 दिनों से लापता था और परिवार वाले उसको ढूंढ रहे थे जिसका शव आज घर के समीप ही खेतों में पाया गया है।