डोईवाला- डोईवाला कोतवाली के लालतप्पड़ चौकी अंतर्गत आर्य नगर में सैटरिंग चोर गिरोह सक्रिय है बताया जा रहा है कि पिछले एक माह के दौरान चोरों ने कई निर्माणाधीन घरों में शटरिंग चोरी की है ।
वही पिछली रात्रि चोरों ने खेत में निर्माणाधीन बाउंड्री में लगाए गए कॉलम की शटरिंग चोरी कर दी चोरी की गई सेटिंग की कीमत 70 से ₹80 हज़ार रु बताई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश देवप्रयाग मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मृतक लोगों के घरों में घटना केे अगले दिन चोरों द्वारा ताले तोड़े गए घर में किसी के ना होने पर चोरी किए गए सामान की जानकारी नहीं हो पाई है ।
वही पास ही एक निर्माणाधीन मकान में भी चोरों ने ताले तोड़े लेकिन वह सामान चुराने में असफल रहे इसी तरह इस क्षेत्र में चोर पिछले 1 सप्ताह के दौरान कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं वही बीती देर रात हुई सैटरिंग चोरी में पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों का पता लगाने के लिए जुटी हुई है।