डोईवाला- डोईवाला कोतवाली अंतर्गत आज सुबह 5:00 बजे एक ट्रक और महिंद्रा पिकअप जीप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे जीप में बैठी सवारियों में कई लोगों को चोटें आई हैं आपको बता दें कि महिंद्रा पिकअप जीप जो कि सेलाकुई से चमोली के लिए जा रही थी जिससे सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो जाने के कारण जी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।
और जीप में बैठी सवारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं सूचना पर तत्काल ही डोईवाला पुलिस द्वारा घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल भेजा गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
घायलों की सूची निम्न है-
1-सुरेंद्र सिंह रावत s/oएम एस रावत r/ ग्राम दुगली, पोस्ट बर्नोली, जिला चमोली उम्र 65 वर्ष
(ठीक हालत में हैँ )
2-केदार सिंह रावत पुत्र श्री आलम सिंह रावत निवासी उपरोक्त, उम्र 62 वर्ष
( सिर पर चोट है)
3-गब्बर सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 58 साल
(सिर पर चोट है हल्की हाथ पैर में चोट है)
4- राकेश सिंह नेगी पुत्र श्री सोहन सिंह निवासी - करणप्रयाग चमोली नॉटी उम्र-30चालक ( सिर पर वह हाथ में चोट)
5- जोहर सिंह पुत्र श्री पूर्ण सिंह, निवासी चोरसेन चमोली, उम्र -52, ( सिर पर गंभीर चोट है)
6- दलीप सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल उम्र 60 वर्ष( सिर पर चोट है हाथ पैर छाती में)
7- एक लड़की नाम पता ना मालूम आईसीयू मैं सीरियस है उम्र लगभग 15 वर्ष लगभग।