CAA बिल देश हित मे -करन वोहरा /नई ऊर्जा से कार्य करे कार्यकर्ता- राजकुमार

डोईवाला- बुल्लावाला शिव मन्दिर मे नागरिकता  संशोधन  अधिनियम के समर्थन  में  आज माजरी मंडल द्वारा एक कार्यशाला  का आयोजन  किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमत्री कृष्णकुमार सिघल ने कार्यकर्ताओं में  जोश भरा।


वरिष्ठ भाजपा नेता करन बोरा ने कहा कि भाजपा सरकार ही देश हित को सर्वोपरी  रख के कार्य कर रही है।CAA बिल भी उसकी एक कड़ी है ।त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश में एक ईमानदार सरकार काम कर रही है। 


मण्डल अध्यक्ष राजकुमार   ने कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर सरकार के कार्यो को बताने की अपील की।


कार्यक्रम में कनिष्ठ उप प्रमुख विनोद राणा, सूमनलता, बी डी सी राजेन्द्र तडियाल, युवा नेेता ललित पन्त ,रविन्द्र पाल,  प्रधान पंकज रावत,मनोज कम्बोज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।



वही दूसरी ओर डोईवाला नगर मंडल में मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल  की अध्यक्षता मेंCAA के समर्थन में एक कार्यशाला आयोजित की गई   जिस का संचालन महामंत्री मनवरनेगी जी ने किया जिसमें मुख्य अतिथि  राजकुमार पुरोहित  ने कहाCAA की जानकारी बूथ स्तर तक दी जाएगी औरCAA के समर्थन में रैली भी निकाली जाएगी इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण रावत, नरेंद्र नेगी ,नितिन बड़थ्वाल ,संजीव सैनी, सुरेश सैनी, सत्येंद्र चौधरी, जयदेव डोभाल, जेपी गैरोला, रवि पाल, प्रेम कुमार, हिमांशु राणा ,प्रदीप जेटली, संदीप नेगी, अवतार सिंह, वर्षा वर्मा ,अल्पना प्रजापति ,राममूर्ति ताई, ममता नयाल, आशा सेमवाल, रोहित क्षेत्री,जिला मंत्री महिला मोर्चा पूनम चौधरी ,पंकज बहुगुणा निशान थापा ,अनीता गुरूंग, राजेंद्र सजवान, मुकेश पवार, आरती लखेडा, उपेंद्र नेगी, लल्लन, पुष्कर नेगी ,उधम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।