C M के ड्रीम प्रोजेक्ट सीपेट को लगे पंख, निःषुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर पा रहे रोजगार

डोईवाला-



 सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट सीपेट क्षेत्र के युवक-युवती की बना पसंद।
निशुक प्लास्टिक इंजीनियर बनने का मिल रहा है राज्य के युवक-युवती को मौका।


 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि डोईवाला में खुला प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान एक साल की भीतर ही सेकड़ो युवक-युवती को सफ़ल प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार भी दे चुका है।


आजकल सीपेट कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रिय कौशल योग्यता के ढ़ाचे में राज्य के युवक युवतियों को ढाल कर उन्हें रोजगार के लिये तेयार कर रहा है।



सीपेट मे सफ़ल प्रशिक्षण लेने के बाद सभी युवक-युवती आसानी से रोजगार भी पा रहे है।



सीपेट के इंचार्ज अभिषेक राघवंश ने बताया की नए साल के मौके पर प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान उत्तराखंड के 9 जिलों के 37 ब्लॉक से चयनित युवक-युवती सॉर्ट टर्म प्लान के तहत 3 और 6 माह का कोर्स कर सकते है


जो पूरी तरह से निशुल्क है और संस्थान की और से सभी को ड्रेस और पढ़ाई टूल किट भी देगा ताकि पहाड़ के बच्चो को किसी तरह की परेसानी ना हो।