डोईवाला- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस डोईवाला द्वारा आज डोईवाला तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिस में बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी ,किसानों का गन्ना भुगतान, डोईवाले के सरकारी अस्पताल के खस्ताहाल, टीएचडीसी के निजीकरण ,व सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार जब से प्रदेश में आई है तब से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है हर और जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ।
गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल व वरिष्ठ नेता मोहित शर्मा ने कहा कि सरकार उत्तराखंड की सरकारी संपत्तियों को बेचने पर तुली हुई है जिसमें टीएचडीसी एक है , मुख्य मार्गों पर गड्ढे हो रखे हैं हर और जनता परेशान हैं और सरकार रैली निकालने में व्यस्त है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री व कांग्रेसी महिला नेत्री मधु थापा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है किसान मजदूर हर वर्ग परेशान है ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक व पूर्व प्रधान बुध देव सेमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री एक देश के काले कानून के खिलाफ रेलिया निकाल रहे हैं वहीं जनता परेशान है और सरकार मजदूरों की आवाज दबाने का काम कर रही है ।
सरदार रणजीत सिंह बॉबी व किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेदबोरा ने कहा कि भाजपा राज में विकास कार्य ठप पड़े हैं और कोई भी कार्य सरकार नहीं कर पा रही है।
धरना प्रदर्शन के दौरान गोपाल शर्मा ,भारत भूषण कौशल, कमलेश भारती, राहुल सैनी , नवीन मिश्रा ,विमल गोला, करतार सिंह नेगी ,मोहित नेगी ,सभासद गौरव मल्होत्रा ,कादिर ,त्रिलोक बोरा ,अजय रावत ,जसपाल सिंह, सहीत तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।