डोईवाला-भारतीय जनता पार्टी देहरादून के निर्देशो के क्रम में आज भाजपा माजरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में मंडल अंतर्गत
दूधली, नागल ,सिमलाश आदि क्षेत्रों में के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पोस्ट कार्ड भेजने की अपील के साथ सीएए की विस्तृत जानकारी दी
अध्य्क्ष द्वारा सभी बूथ अध्यक्ष व वरिष्ठ नेताआओ व कार्यकताओ को घर घर जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया ।
जनसम्पर्क करने वालो में मंडल अध्यक्ष राजकुमार ,पवन लोधी ,ललित पन्त ,विक्रम थापा, राजेश गुरुग ,नवीन पाण्डे ,मुकेश कुमार, उम्मेद बोरा ,विवेक बोरा, शेखर ज्याला ,लाल सिंह, पर्वीन लोधी, गुरदीप सिंह ,राजेन्द्र क्षेत्री आदि उपस्थित थे।