आज सुबह 6.51 थाना बडकोट से सूचना प्राप्त होने पर जनपद उत्तरकाशी में बड़कोट से 18 किमी की दूरी में राडी टॉप कपनोल जाने वाला एक वाहन महेंद्रा पिकअप बर्फ से भरी सड़क में फंस गया, जिस पर तत्काल ही sdrf की एक सबटीम घटना को रवाना हुई , मोके पर कपनॉल रोड में गाड़ी नंबर up11bt 4680 महिंद्रा पिकअप जिसमे 03 लोग सवार थे, जो रात्रि से वाहन के स्लिप होने के कारण वहां फंसे थे। टीम के द्वारा वाहन को वहां से बाहर निकाला एवमं तीनों सवारों को सकुशल गन्तव्य को भेजा।
बर्फ में फसे वाहन व लोगो को sdrf ने सकुशल निकाला