बहुउद्देश्यीय शिविर में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, दिए निर्देश

डोईवाला- डोईवाला विधानसभा के रानीपोखरी न्याय पंचायत के रानीपोखरी ग्राम सभा  मैं आज एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी सी रविशंकर और उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री करन वोहरा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ।शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए थे जिसका जिलाधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण भी किया।


शिविर के दौरान गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने गन्ना भुगतान व जौलीग्रांट में नलकूप लगवाने हेतु, घमण्डपुर निवासी नरेंद्र सिंह मख्लोगा ने रानीपोखरी दोनाली से खाले के रास्ते पर अतिक्रमण को हटाना तथा सड़क के नक्शे के अनुसार चौड़ीकरण हेतु ,ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने विकासखंड डोईवाला परिसर से खनन के जब्त वाहनों को हटाने के संबंध में ,


क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट ने बड़कोट में बंगाली खाले में अतिरिक्त मलवा हटाने हेतु ,प्रधान सुधीर रतूड़ी ने मिनी स्टेडियम बनाने व आधार कार्ड सेंटर खोलने हेतु ,अशोक कपरूवान ने शहीद कैलाश मार्ग डंडी रानीपोखरी में स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु ,पुष्पराज बहुगुणा ने सरकारी विद्यालय से 50 मीटर की दूरी पर प्राइवेट स्कूल की स्वीकृति के संबंध में ,रानीपोखरी निवासी रमेश चंद ने विकलांग पेंशन हेतु,


नागाघेर निवासी राजेंद्र कुमार ने व रेनापुर निवासी राजपाल सिंह ने ग्राम सभा की भूमि से अवैध कब्जा हटाने हेतु ,पुरुषोत्तम सिलस्वाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी के जर्जर विद्यालय के निरीक्षण हेतु डीएम से निवेदन किया, संजय पुंडीर ने आवारा पशुओं की समस्या को उठाया ,वही मातबर सिंह रावत व संगीता देवी ने जंगली जानवरों की समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा इसी के साथ प्रधान वंदना ने एलटी लाइन शिफ्ट करने ,नलकूप सौर ऊर्जा बाढ़, व पोल लाइट लगाने के संबंध में ,


आरती रावत ने मॉलधार में पानी की समस्या को उठाया ,नरेंद्र प्रकाश जोशी ने निजी जमीन पर पीडब्ल्यूडी द्वारा जेसीबी चलाने पर एतराज जताया व डीएम से कार्रवाई की मांग की,सभासद नरेश मनवाल ने कच्ची गूलों के सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया, इसी के साथ 80 से अधिक समस्याएं बहुउद्देशीय शिविर में प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से सभी की समस्याओं को सुना व उनके निस्तारण के निर्देश दिए शिविर के दौरान  मुख्य विकास अधिकारी जेएस रावत, वीडियो अपूर्वा पांडे ,एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान, एसडीएम ऋषिकेश प्रेम लाल, तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा, ऋषिकेश तहसीलदार रेखा आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ,अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग शक्ति लाल शाह,


उद्यान विभाग से निधि थपलियाल, कृषि विभाग से इंदू गोदियाल,  डीएस असवाल, पूर्ति निरीक्षक विवेक साह, गोकुल चंद रमोला, कुलदीप सिंह बिष्ट, बीएस नेगी ,पुष्पराज बहुगुणा ,स्वास्थ्य विभाग से  केएस भंडारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जनता मौजूद रहे।