डोईवाला/ रानीपोखरी
रानी पोखरी क्षेत्र में आज भारी बारिश के साथ ओले पड़ने से काश्तकार इसे गेहूं की फसल के लिए अच्छा मान रहे हैं।जिनका कहना है कि इस ओले से गेहूं को खाद का लाभ मिलेगा।काश्तकारों में अनूप चौहान,सुनील सजवाण, भगवान सिंह,अशोक पूरी,प्रेम चन्द भट्ट,अरुण बहुगुणा,मनमोहन भट्ट,बाबूराम भट्ट,मोहित कपुरवान,केवल सिंह,आनन्द राणा,राम किशोर सुयाल,सुशील भट्ट,सुनील कुमार बिंजोला,आदेश सकलानी,ओम प्रकाश,मुकेश लखेड़ा,आदित्य सिंह रावत,भानु प्रकाश गैरोला,बीरेंद्र तिवाड़ी,आदि ने इस बारिश को काश्तकारों के हित मे बताया। वहीं पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा व रानी पोखरी के कृषि अधिकारी सोहन पोखरियाल ने फसलों के साथ-साथ फलों की फसल आम,लीची,कठहल, अनार, की फसल के लिए भी लाभकारी बताया।फलों के पेड़ों पर बोर आनी शुरू होनी है।
रानीपोखरी ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने भी इस बारिश को काश्तकारों के लिए लाभकारी बाते हुए गेहूं की अच्छी उपज होने आशा व्यक्त की है।