देहरादून- अवैध गैस की रिफिलिंग के खिलाफ पूर्ति विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है लेकिन अवैध गैस की रिफिलिंग करने वाले लोग भी मानने को तैयार नहीं है वहीं पूर्ति विभाग भी उनको बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।
आपको बता दें कि जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने जब से देहरादून में चार्ज संभाला है तब से अवैध गैस की रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है जिसमें कई अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों पर कार्यवाही की जा चुकी है।
वही आज भी जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के निर्देश पर वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल के नेतृत्व में अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया जिसकी कड़ी में आज पटेल नगर कोतवाली अंतर्गत देवर्षि कॉलोनी निकट मस्जिद के पास कार्रवाई करते हुए 10 छोटे सिलेंडर एवं चार बड़े सिलेंडर अवैध रिफिलिंग करते हुए रीफ़लिंग उपकरणों के साथ पकड़े गए।
पकड़े गए सिलेंडरों को समीप की सत्य शील गैस एजेंसी निरंजनपुर के सुपुर्द दिया गया वहीं रिफलिंग उपकरणों को सील कर रियाज खान पुत्र मुन्ना खान निवासी निरंजनपुर पोस्ट ऑफिस माजरा देहरादून व बशीर आलम पुत्र जमील खान निवासी छपार तहसील जिला मुजफ्फरनगर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत वाद दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी।
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल, पूर्ति निरीक्षक प्रशांत बीस्ट, पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार, आशू लेखक मोहित कुमार, पूर्ति लिपिक विजय नेेथानी मौजूद रहे।