------------------------------------
*अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
---------------------------------------------------------
प्रभारी निरीक्षक राकेेेश गुसाई द्वारा थाना डोईवाला पर दि0- 26/01/2020 को गठित पुलिस टीम के द्वारा स्थान सॉन्ग नदी पुल के पास पुराना टेंपो स्टैंड डोईवाला जनपद देहरादून से एक *अभियुक्त बबलू साहनी पुत्र सुशील साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला जनपद देहरादून को 01 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
* इस सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर अभियुक्त के विरुध्द *मु0अ0सं0 25/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
*अभियुक्त का नाम पता*
---------------------------
*बबलू साहनी पुत्र सुशील साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती जनपद देहरादून*
*बरामद माल*
----------------
01 अवैध चाकू
*पुलिस टीम*
------------------
01-कांस्टेबल 1375 अंगेश्वर कुमार
02-कांस्टेबल 1275 सत्यवीर सिंह