अल्पसंख्यको के हितों की नही होगी अनदेखी- डॉ आर के जैन

डोईवाला- उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  डॉ आरके  जैन आज डोईवाला पहुंचे व उत्तराखंड सरकार द्वारा जन  जानकारी अभियान के तहत पहुंचे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभाग के संबंध में जानकारी दी।


  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज डोईवाला ब्लॉक सभागार में पहुंचे उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट स्तर डॉक्टर आरके जैन ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को मुख्य कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया उन्होंने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली छात्रवृत्ति, केंद्र पोषित योजनाएं,


मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों को मेधावी छात्रों को शिक्षा हेतु विशेष अनुदान विकास निधि स्थापना, प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग वक्फ विकास निगम की योजनाएं, जिसमें स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री हुनर योजना, मौलाना आजाद एजुकेशन, फाइनेंस फाउंडेशन योजना, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम योजनाएं, प्रधानमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए नया 15 सूत्री कार्यक्रम के संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अवगत कराया व उनके अधिकारों की जानकारी दी।


कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, सभासद अब्दुल कादिर, कांग्रेसी नेता भारत भूषण कौशल, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद , हरविंदर सिंह,अनिल पाल समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।