आगामी बजट पर क्या है डोईवाला के किसानों की राय

डोईवाला- बजट से लोगों है उम्मीदें।


सवाल यह कि क्या लोगो को राहत के साथ नई सौगात देने वाला होगा केन्द्र का बजट।


डोईवाला- 1 फ़रवरी को भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण जब मोदी सरकार का आम बजट पेश कर रही होंगी तो देश के साथ ही उत्तराखंड के लोगों की निगाहें भी इस बजट पर होगी।


किसान युवा व्यापारी आम आदमी के साथ ही नौकरी पेशे वालों को जहा इस बजट से उम्मिद है तो वही महंगाई और  टेक्स कम होने के लिये भी सरकार क्या प्रावधान होंगे इससे लेकर लोग अभी से बाते भी करने लगे है।


डोईवाला के किसान नेता उमेद बोरा जहा सरकार के बजट मे किसान की आय डबल के उपायों की आश मे है तो वही युवाओ के  रोजगार के अवसर की आस इस बजट से लगाए बेठे है।


वही अध्य्क्ष गन्ना किसान समिति डोईवाला मनोज नॉटियाल नेे बताया कि किसान जहा अपने गनना भुगतान के लिये आंदोलन को बाध्य हो रहा है तो वही महंगाई से आम जनता त्रस्त है।सरकार इस ओर ध्यान दे हमारी यही बजट से आस है।