यात्रा वर्ष 2020
30 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
नरेंद्र नगर : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष बृहस्पतिवार 30 अप्रैल प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। गाडू घड़ा(तेल कलश) यात्रा का दिन 18 अप्रैल निश्चय हुआ।
राजमहल में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं मंदिर समिति सदस्यगणों सहित चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई की उपस्थिति में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी गाडू घड़ा लेकर राजमहल पहुंचे। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सहित मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क एएस नेगी, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी आदि मौजूद रहे।