~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*25.65 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डोईवाला- जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेेेश गुसाई के नेतृत्व में,व0उ0नि0 डोईवाला के निर्देशन में गठित टीम द्वारा हिमालयन पुराने गेट के पास से एक अभियुक्त को दिनांक 09.01.2020 की सांय *25.65 ग्राम अवैध स्मैक* सहित गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त के विरुद्ध 8/21 NDPS act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया.!!
*विवरण अभियुक्त*:-
अमित सिंह s/o कृपाल सिंह
R/0 अठूरवाला,जॉलीग्रांट
P/s डोईवाला
*बरामदगी*:-
25.65 ग्राम अवैध स्मैक
*अनुमानित कीमत*:-
बरामदा स्मैक की कीमत 1'25'०००₹
*पुलिस टीम*:-
1-क्षेत्राधिकारी डोईवाला श्री राकेश देवली
2-प्र0नि0 श्री राकेश गुसांई
3-व0उ0नि0 श्री महावीर सिंह
4-चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट शांति प्रसाद चमोली
5-काँ शशिकांत
6-काँ विकास
7-काँ अतुल