डोईवाला- उत्तराखंड सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री शूरवीर सिंह सजवान द्वारा डोईवाला में दी गई नववर्ष की बधाई पार्टी से डोईवाला में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
आपको बता दें कि शूरवीर सिंह सजवान उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं वह इसके अलावा उत्तर प्रदेश के समय भी एक कद्दावर नेता व मंत्री रहे हैं उत्तराखंड की राजनीति में भी शूरवीर सिंह सजवान एक जाना पहचाना और बड़ा नाम है।
तिवारी सरकार में सिंचाई मंत्री रहते हुए भी शूरवीर सिंह सजवान पूरे उत्तराखंड में सिंचाई की नहरों का जाल बिछाकर खासी चर्चा में रहे और आज तक उनकी बनाई नहरों से किसान अपने खेतों को सीच रहे हैं उस समय शूरवीर सिंह सजवान उत्तराखंड की ऋषिकेश विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे जो कि वर्तमान में डोईवाला विधानसभा का आधा हिस्सा है जिस कारण शूरवीर सिंह सजवान के ऋषिकेश के साथ-साथ डोईवाला में भी समर्थकों की कमी नहीं है।
नव वर्ष के बहाने बुलाई गई बैठक में जहां कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी दलों के भी तमाम दिग्गज नेता जुटे उससे डोईवाला में भी नए समीकरण बाहर आ सकते हैं उत्तराखंड की राजनीति में शूरवीर सिंह सजवान ऐसा नाम है जिनके समर्थक कांग्रेस में ही नहीं भाजपा व अन्य दलों में भी काफी मात्रा में है और यदि सजवान डोईवाला विधानसभा को अपना अगला निर्वाचन क्षेत्र चुनते हैं तो डोईवाला की राजनीति में भी नए समीकरण बाहर आ सकते हैं क्योंकि शूरवीर सिंह सजवान की कार्यशैली के चाहने वालों की कमी नहीं है और इसका फायदा भी सजवान को मिलेगा।
अभी यह तय नहीं है कि सजवान ऋषिकेश या डोईवाला विधानसभा में से कौन सी विधानसभा को अपने निर्वाचन के लिए चुनते हैं लेकिन उनका कहना है कि अगर पार्टी का निर्देश होगा तो वह पार्टी द्वारा दिए गए टिकट पर जी जान से चुनाव लड़ेंगे और उनके कार्यकर्ता भी उन्हें चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं वही सजवान के नव वर्ष की बधाई पार्टी देने पर डोईवाला में चुनाव की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं।