NCC अकादमी को पौडी शिफ्ट करने के विरोध में सरकार की शव यात्रा लेकर डोईवाला पहुंचे नैथानी

डोईवाला- उत्तराखंड के विकासखंड देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा से एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी टिहरी से  पौड़ी स्थानांतरित करने के विरोध में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने हिंडोला खाल से सरकार की शव यात्रा को लेकर लगभग 700 किलोमीटर यात्रा को लेकर आज डोईवाला पहुंचे।


जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की।


पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा श्राइन बोर्ड का गठन और एनसीसी  अकादमी को टिहरी से पौड़ी स्थानांतरित करना राज्य सरकार की जनविरोधी  मानसिकता का प्रतीक है सरकार के हर निर्णय आम जनता के विरुद्ध है नेेथानी ने बताया कि यह यात्रा हिंडोला खाल से प्रारंभ होकर विधानसभा के पीछे रिस्पना नदी में शव यात्रा के दाह संस्कार के उपरांत समाप्त होगी।


डोईवाला में शव यात्रा के दौरान गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, युवा नेता मोहित शर्मा, सभासद बलविंदर सिंह, अमित मनवाल, राहुल सैनी, मनीष यादव, सहित तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।