नही थम रहा योन अपराध पर जनता का गुस्सा,तहसील में प्रदर्शन

डोईवाला-देश में बढ़ते यौन अपराध पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर जहां पूरे देश में आक्रोश है वहीं डोईवाला में भी सामाजिक संगठन अपना विरोध जता रहे हैं


इसी कड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद एवं स्कूल के छात्राओं ने नगर में रैली निकाली व अपना आक्रोश व्यक्त किया।


विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि देश में आए दिन यौन  अपराध होने से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है  इसलिए इसमें एक ठोस कठोर कानून बनाए जाने की आवश्यकता है ।


भाजपा डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी व भाजपा नेता दिनेश सजवाण ने कहा कि अपराधियों द्वारा महिलाओं के साथ यौन अपराध कर उनकी हत्या कर देश में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है जिस पर अंकुश लगाया जाना तत्काल आवश्यक है ।


बजरंग दल के संयोजक अंकित राजपूत व अविनाश सिंह ने कहा कि आए दिन यौन अपराध के मामले आने से पूरी दुनिया में देश के मान सम्मान को क्षति पहुंच रही है ।


नीरज पैन्यूली एवं नरेश उनियाल ने कहा कि बढ़ते यौन अपराध से देश की महिलाओं को तो असुरक्षा का माहौल ही है साथ ही विदेशी महिला पर्यटक भी देश में आने से परहेज करते दिखाई पड़ रहे हैं ।


हरीश गुसाई एवं गौरव जोशी ने बताया कि ऐसे अपराधों पर तत्काल सरकार को कड़ा कानून बनाकर अपराधियों को तत्काल फांसी देनी चाहिए।


नगर पालिका के सभासद संदीप नेगी व हिमांशु राणा ने कहा कि सरकार को तत्काल ऐसे मामलों में कठोर कानून बनाकर अपराधियों को तत्काल सजा दी जानी चाहिए जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें व देश का नाम बदनाम ना हो।


कार्यकर्ताओं व छात्रों ने  ऋषिकेश रोड से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन कर कर एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया।


प्रदर्शन में अमित कुमार ,सूरज, रोशन, अर्जुन, प्रमोद, अभिषेक, तनवीर ,गौरव आदि छात्र भी उपस्थित रहे।