नगर पालिका बोर्ड ने किया छेत्र की उत्कृष्ट हस्तियों का सम्मान

डोईवाला नगर पालिका ने  किया क्षेत्र की हस्तियों का सम्मान


डोईवाला- डोईवाला नगर पालिका के नए बोर्ड ने अपने 1 वर्ष के कार्य  काल को पूर्ण होने पर क्षेत्र की समाज सेवा में कार्य करने  वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया ,वहीं क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त  रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई।


आज डोईवाला नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा मनवाल व अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने नए बोर्ड के 1 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण होने पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी मृगेंद्र चौहान,आनन्द अग्रवाल, आशा कोठरी,नरेन्द्र नेगी,     को सम्मानित किया गया वहीं क्षेत्र की तेज धाविका काजल लोधी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभासद गौरव मल्होत्रा ,कादिर अली ,महेश रावत, प्रेमलता रावत ,  सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।