मुख्यमंत्री  की विधानसभा के पहाडी़ गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे सचिवालय


मुख्यमंत्री  की विधानसभा के पहाडी़ गांवों के प्रतिनिधि पहुंचे सचिवालय :::::::::::::::::::::::


 


देेेहरादून-  थानों न्याय पंचायत के पहाडी़ गांव सनगांव से नाहीं कला तक के पंचायत प्रतिनिधियों ने सचिवालय में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी श्री धीरेंद्र पंवार  के समक्ष ढाई वर्ष पूर्व स्वीकृत सनगांव से नाहीं कला मोटर मार्ग धरातल पर न उतरने के प्रति नाराजगी प्रकट की !


लोगों का कहना है कि  मुख्यमंत्री  की घोषणा और उनकी ही विधानसभा के विभागीय अधिकारियों के कार्य के प्रति इतनी उदासीनता है तो दूर दराज के दूसरे गांवों की कितनी भयावह स्थिति होगी , संबंधित विभाग लो नि वि और वन विभाग के बीच आपसी तालमेल की कमी और विलंब का कारण एक दूसरे को मानने के आधार पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री  से उच्च स्तरीय जांच किये जाने एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है ताकि समय रहते मुख्यमंत्री  की घोषणाओं पर अमल किया जा सके !
मुख्यमंत्री  के ओ एस डी से मिलने वालों में दीवान सिंह रावत, चन्द्र प्रकाश तिवाडी़, सनगांव ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि पुनीत रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सिंधवालगांव अतुल पुंडीर, ग्राम प्रधान सिंधवालगांव प्रदीप सिंधवाल, ग्राम प्रधान नाहीं कला देवेन्द्र तिवाडी़ एवं अन्य लोग उपस्थित थे !