सिद्ध पीठ मणि माई की पूजा कर भंडारे का आयोजन।
डोईवाला।
देहरादून- डोईवाला- हरिद्वार हाई वे का इन दिनो फ़ोर लेन निर्माण चल रहा है और शासन प्रशासन इस निर्माण की लगातार मॉनिटर कर नजर बनाये हुये है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाई वे निर्माण कर रही कंपनी एटलस को वर्ष 2021 मे हरिद्वार कुंभ मेले से पेहले इस हाई वे का निर्माण पुरा करे तो वही कंपनी भी दिन रात हाई वे निर्माण को तेयार करने मे लगी है।
कंपनी के अधिकारियो ने आज हाई वे पर स्थित सिद्ध पीठ मणि माई मन्दिर पर पूजा अर्चना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया।
प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन त्यागी, जन सम्पर्क
अधिकारी लोकेश देशवाल ने कहा की हाई वे पर माता मणि माई का सिद्ध पीठ मन्दिर है और माता के आशीर्वाद से ही बिना किसी बाधा के हाई वे निर्माण बिना किसी रुकावट के निरंतर प्रगति पर है। आज मा मणि माई को आराध्य मानकर पूजा और भण्डारा आयोजित किया गया है। इस अवसर पर पूजा और भंडारे मे मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पन्वार डोईवाला के सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर चंद अग्रवाल, राजेन्द्र वर्मा नवल यादव प्रीतम वर्मा राजकुमार अग्रवाल संजय अग्रवाल संजय राठोर जावेद विजय शर्मा बॉबी शर्मा के साथ बडी संख्या मे लोग उपस्थितथे।