भाजपा मंडल अध्य्क्ष की घोषणा से भाजपाइयो में खुसी

 


 


 


देहरादून/डोईवाला/बालावाला-    डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो गई है


जिसमें रानीपोखरी मंडल से पुराने और भाजपा के समर्पित नेता राजेंद्र मनवाल को दोबारा अध्यक्ष के पद पर मौका दिया गया है वही माजरी ग्रांट मंडल से पूर्व प्रधान राजकुमार पर पार्टी ने विश्वास जताया है इसी तरह डोईवाला नगर मंडल में युवा भाजपा नेता विनय कंडवाल  के कंधों पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है ।


तीनों मंडल अध्यक्ष  मुख्यमंत्री व डोईवाला क्षेत्र के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार के समर्थक माने जाते हैं जिनके विश्वास जताने पर ही तीनों को मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी मिल पाई है ।


वहीं बालावाला मंडल में  वरिष्ठ भाजपा नेता व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं धीरेंद्र सिंह पवार के खासम खास अशोक राज पवार को जिम्मेदारी मिलने पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है वही डोईवाला में विनय कंडवाल ,राजेंद्र मनवाल एवं राजकुमार के मंडल अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ भाजपा नेता मृगेंद्र चौहान विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी, गोपाल शर्मा ,मनीष सिंह नेगी ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा कि इनके मंडल तेज बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।