आंगनबाड़ी हल्द्वानी कार्यकारिणी का गठन

उत्तरांचल कर्मचारी संघ की बलॉक स्तरीय बैठक हल्द्वानी नैनीताल में श्रीमति शाशी भाकुनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में मुख्य अतिथि श्रीमति सुशीला खत्री प्रदेश महामंत्री उपस्थित हुई,बैठक में ब्लॉक हल्द्वानी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।


जिसमें सर्व सम्मति से श्रीमति  सीमा नेगी को अध्यक्ष ,श्रीमति हेमू पाठक उपाध्यक्ष, दीपा आर्य कोषाध्यक्ष श्रीमति बीना मेहरा संगठन मंत्री,श्रीमति हेमा पीतलिया प्रचार  मंत्री बनाया गया। 
बैठक में  पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति अंजू सागर को जिला अध्यक्ष के पद पर  सर्व सम्मति से चुना गया।बैठक में संगठन के हित में कुछ प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किए गए।


बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा की गई,जैसे भवन किराया कई महीने से नही आया,पंचायत चुनाव के सर्वे लिस्ट का भुगतान नहीं हुआ,आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य की अधिकता,पेपर वर्क भी ओर स्मार्ट फोन पर भी,आदि पर समस्याओं पर चर्चा हुई।जिला अध्यक्ष अंजू सागर , सीमा नेगी  आदि उपस्थित थे।