डोईवाला- भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री विदुषी पोखरियाल के अमेठी यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया ।
जिस पर निशंक के संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष व्यक्त किया है ।
डोईवाला क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मृगेंद्र चौहान ने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र के सांसद पूरी दुनिया में प्रदेश ओर देश का नाम रोशन कर रहे हैं उसी तरह सांसद की सुपुत्री अभी हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं हर्ष व्यक्त करने में भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता गोपाल शर्मा डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।