शुगर मिल कर्मचारियों के धरने में पहुंचे हरीश रावत,दिया समर्थन

डोईवाला-डोईवाला शुगर मिल मैं वेतन ना मिलने को लेकर कर्मचारियों ने आज से तीन दिवसीय धरना शुगर मिल गेट पर आरंभ कर दिया है जिससे कल शुगर मिल के नए सत्र के पेराई सत्र पर इस बार कर्मचारियों के विरोध का सामना कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को करना पड़ सकता है आज से कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर मिल के मुख्य गेट पर धरना आरंभ कर दिया गया है।


धरने को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत भी शुगर मिल गेट पर धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार में कर्मचारी किसान से लेकर सभी लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है आज मजदूर को उसके काम का व किसानों को उसकी उपज का भी उचित दाम सही समय पर नहीं मिल पा रहा है यह सब कार्य डबल इंजन की सरकार की असली सच्चाई उजागर करते हैं ।हरीश रावत ने मौके से ही गन्ना सचिव को फोन पर कर्मचारियों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।धरने में आज भी  श्रमिक नेता गोपाल शर्मा राममिलन विनोद शर्मा अवधेश कुमार राजेश सैनी प्रताप रावत सहित तमाम श्रमिकों ने अपना धरना जारी रखा